पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(221) 'आविर्भाव' का पर्यायवाची हैं?
(A) निर्माण
(B) उद्भव
(C) विकास
(D) जन्म
उत्तर- (B)

(222) 'आसक्ति' का पर्यायवाची हैं?
(A) अनुभूति
(B) अनुरक्ति
(C) भक्ति
(D) श्रद्धा
उत्तर- (B)

(223) 'मनसिज' का पर्यायवाची हैं?
(A) पुष्पसेज
(B) मंडप
(C) कामदेव
(D) मंदिर
उत्तर- (C)

(224) 'षट्पद' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) तितली
(B) भ्रमर
(C) मकड़ी
(D) केकड़ा
उत्तर- (B)

(225) कौन सा शब्द 'गणेश' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) विनायक
(B) एकदंत
(C) धनद
(D) लम्बोदर
उत्तर- (C)

(226) 'मर्कट' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) पानी
(B) पुत्र
(C) बंदर
(D) मित्र
उत्तर- (C)

(227) 'अभिलाषा' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) आकांक्षा
(B) अहंकार
(C) विकार
(D) हार्दिक
उत्तर- (A)

(228) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द 'केसरी' का पर्यायवाची हैं?
(A) मृगेंद्र
(B) भुजंग
(C) तुरंग
(D) अनंग
उत्तर- (A)

(229) 'भुजंग' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) व्याल
(B) गरुड़
(C) सर्प
(D) पन्नग
उत्तर- (B)

(230) 'थोक' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) परचून
(B) थाक
(C) थोया
(D) पर्यायिक
उत्तर- (D)

(231) 'विभु' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) सर्वव्यापक, नित्य
(B) ब्रह्म, आत्मा
(C) महान, ईश्र्वर
(D) चिरस्थायी, दृढ़
उत्तर- (A)

(232) निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ 'लहर' नहीं हैं?
(A) तरंग
(B) दुकूल
(C) हिलोर
(D) वीची
उत्तर- (B)

(233) हमें सूर्य नमस्कार करना चाहिए। रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए?
(A) दिनकर
(B) नरेश
(C) कलाधर
(D) सारंग
उत्तर- (A)

(234) 'पहुना' का पर्यायवाची होगा?
(A) कृषक
(B) जंबुक
(C) आगंतुक
(D) आदित्य
उत्तर- (C)

(235) 'कुंदन' का पर्यायवाची होगा?
(A) हेम
(B) दुश्मन
(C) मतंग
(D) स्वजन
उत्तर- (A)

(236) 'धूसर' का पर्यायवाची होगा?
(A) खनक
(B) सदन
(C) बेसर
(D) गजवदन
उत्तर- (C)

(237) 'दुर्गा' का पर्यायवाची हैं?
(A) भारती
(B) श्री
(C) धात्री
(D) ज्योत्स्ना
उत्तर- (C)

(238) 'नियति' शब्द का समानार्थी शब्द हैं?
(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) भाग्य
(D) कर्म
उत्तर- (C)

(239) 'असुर' का समानार्थी हैं?
(A) पापी
(B)भूत
(C)राक्षस
(D) उद्यंड
उत्तर- (C)

(240) 'शांति' शब्द का समानार्थी नहीं हैं?
(A) चुप्पी
(B) मौन
(C) नीरवता
(D) आकाश
उत्तर- (D)